अंतरराष्ट्रीय

ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ बताने वाले इमरान ख़ान के बयान पर क्या बोले उनके मंत्री
28-Jun-2021 11:56 AM
ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ बताने वाले इमरान ख़ान के बयान पर क्या बोले उनके मंत्री

पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी ने एक टीवी कार्यक्रम में सफ़ाई दी है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का अलक़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’बताना ‘स्लिप ऑफ़ टंग’ (ज़बान फिसलना) था.

चौधरी पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज़ के जिरगा कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे जब उनसे एंकर सलीम साफ़ी ने पूछा कि ‘अलक़ायदा को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है और संसद में प्रधानमंत्री उन्हें शहीद कहते हैं तो यह ग़ैर ज़िम्मेदाराना नहीं है?’

इस पर फ़वाद चौधरी ने कहा, “इसके फ़ौरन बाद प्रधानमंत्री के प्रवक्ता का बयान आया था जिसमें उन्होंने सफ़ाई दी थी.”

एंकर साफ़ी ने उनसे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी का अफ़ग़ानी न्यूज़ चैलन टोलो न्यूज़ के इंटरव्यू में लादेन को ‘शहीद’ बतानेवाले सवाल को टालने के बारे में भी पूछा जिस पर चौधरी ने कहा, “इमरान ख़ान साहब और विदेश मंत्री इस पर अपनी बात साफ़ कर चुके हैं. हमारा मीडिया इन चीज़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाएगा तो बाहर वाले यहीं से प्रेरित होंगे.”

चौधरी ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र में अलक़ायदा के ख़िलाफ़ पाकिस्तान वोट दे चुका है और हम अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों को स्वीकार करते हैं और शहीद कहना ‘स्लिप ऑफ़ टंग’ था.”

पिछले साल जून में संसद में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अमेरिका पर बोलते हुए कहा था कि एबटाबाद में ऑपरेशन करते हुए ओसामा बिन लादेन को मार दिया ‘उन्हें शहीद कर दिया.’ (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news