राष्ट्रीय

रेव पार्टी: एनसीपी का जहाज पर छापेमारी में गैर-एनसीबी कर्मियों के शामिल होने का दावा
06-Oct-2021 7:11 PM
रेव पार्टी: एनसीपी का जहाज पर छापेमारी में गैर-एनसीबी कर्मियों के शामिल होने का दावा

मुंबई, 6 अक्टूबर | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को चौंकाने वाले दावे में आरोप लगाया कि 2 अक्टूबर में एक लक्जरी जहाज कार्डेलिया क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में भारतीय जनता पार्टी के 'उपाध्यक्ष' सहित दो निजी व्यक्ति शामिल थे। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने 'धोखाधड़ी' एनसीबी संचालन की निंदा की, जिसमें भाजपा नेता मनीष भानुशाली और 'निजी जासूस' किरण पी गोसावी को आरोपियों को खींचते हुए देखा गया था, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट शामिल हैं।

जहां एक दाढ़ी और चश्मे वाले भानुशाली को मैरून शर्ट पहने हुए, मर्चेंट को खींचते हुए देखा गया, वहीं गोसावी को आर्यन खान को शनिवार की देर रात इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से बाहर खींचते हुए दिखाया गया, जिसने देश और बॉलीवुड इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।

मलिक ने कहा कि भानुशाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, वर्तमान और पूर्व केंद्रीय और राज्य मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं।

उन्होंने मांग की, "भाजपा और एनसीबी को स्पष्ट होना चाहिए कि ये दो व्यक्ति कौन हैं और उन्हें तथाकथित जहाज छापे में क्यों देखा गया था। ये दोनों व्यक्ति फर्जी हैं और एनसीबी की छापेमारी केवल प्रचार को हथियाने के लिए एक धोखाधड़ी थी। उन दोनों के साथ भाजपा के कनेक्शन क्या हैं।"

मलिक ने दोहराया कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से पिछले एक साल से एनसीबी केवल हाई-प्रोफाइल फिल्मी हस्तियों को निशाना बना रहा है, छापेमारी की जा रही है, प्रचार पर नजर रखी जा रही है, महाविकास अघाड़ी सरकार को बदनाम किया जा रहा है और बॉलीवुड के लोगों के मन में डर पैदा किया जा रहा है।

जवाब में, परिषद में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने मलिक की दलीलों का तुरंत खंडन किया और कहा कि वह हताशा में आरोप लगा रहे थे, क्योंकि उनके दामाद समीर खान को जनवरी 2021 में एनसीबी ने पकड़ लिया था।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news