अंतरराष्ट्रीय

बनकर तैयार हुई दुनिया की पहली Unisex Condom, मर्द के साथ-साथ औरत भी कर सकती है इस्तेमाल
29-Oct-2021 12:27 PM
बनकर तैयार हुई दुनिया की पहली Unisex Condom, मर्द के साथ-साथ औरत भी कर सकती है इस्तेमाल

दुनिया में बढ़ती जनसँख्या के कारण कई देशों ने बच्चों के ऊपर बैन लगा दिया था. चीन में जहां कुछ समय तक एक बच्चे की पॉलिसी रखी गई वहीं बाकी एक देशों में भी जनसंख्या विस्फोट पर लगाम लगाने के लिए कई रूल्स बनाए गए. इसमें कांट्रेसेप्टिव तरीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना शामिल था. लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के कई तरीकों से अवगत किया गया. इसमें कंडोम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा प्रभावशाली और सुरक्षित माना जाता है. अभी तक मेल और फीमेल के अलग कंडोम आते थे. लेकिन हाल ही में मलेशिया के एक गायनकालॉजिस्ट ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा कंडोम बनाया है जो महिला और पुरुष दोनों एक ही काम आएगा. यानी उसने दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम बना लिया है.

इस कंडोम को दोनों जेंडर्स के द्वारा पहना जा सकता है. साथ ही इसे ऐसे मेटेरियल से बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल घाव को भरने में मदद करता है.इसे बनाया है मलेशिया के गायनकोलॉजिस्ट जॉन टांग इंग चिन्ह ने. जॉन का मानना है कि ये यूनिसेक्स कंडोम औरतों और मर्दों में और जोश भरेगा. जॉन के मुताबिक़, इस कंडोम से सेक्सुअल हेल्थ को और ज्यादा प्रमोट किया जा सकेगा. मेडिकल सप्लाई फर्म ट्विन कैटेलिस्ट के लिए काम करने वाले इस गायनकोलॉजिस्ट ने बताया कि ये कंडोम रेगुलर से ज्यादा प्रोटेक्शन का वादा करता है. ये मेल और फीमेल बॉडी पार्ट को और भी ज्यादा कवरेज देगा.

वाटरप्रूफ कंडोम लांच से पहले ही चर्चा में है
जॉन ने बताया कि ये कंडोम polyurethane से बनाया गया है. इसका इस्तेमाल घाव को ढंकने के लिए किया जाता है. साथ ही इसे ऐसे बनाया गया है कि ये जल्दी फटेगा नहीं. साथ ही ये वाटरप्रूफ भी है. जॉन के मुताबिक़, इसे पहनने के बाद इसका अहसास नहीं होगा कि आपने कंडोम लगाया है. ये काफी पतला है और इसे किसी भी साइड से किसी भी सेक्स द्वारा पहना जा सकता है. इसे इस साल दिसंबर से सेल के लिए मार्केट में उतरा दिया उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में ये कंडोम काफी ज्यादा यूज किया जाने लगेगा.

कंपनी द्वारा बनाए एक डिब्बे में दो कंडोम होंगे. इसका दाम करीब दो सौ साठ रुपए रखा गया है. इससे ना सिर्फ प्रेग्नेंसी से बचा जाएगा बल्कि कई तरह के सेक्सयुअल बीमारियां भी कंट्रोल की जाएगी.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news