अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन का दावा- यूक्रेन में रूस समर्थक राष्ट्रपति चाहते हैं पुतिन
23-Jan-2022 10:10 AM
ब्रिटेन का दावा- यूक्रेन में रूस समर्थक राष्ट्रपति चाहते हैं पुतिन

 

ब्रिटेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया है कि वो यूक्रेन में रूस समर्थित राष्ट्रपति तैनात करना चाहते हैं.

ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने एक असामान्य क़दम उठाते हुए यूक्रेन के पूर्व सांसद येवेन मुरायेव को रूस का एक संभावित उम्मीदवार बताया है.

रूस ने यूक्रेनी सीमा पर अपने एक लाख से अधिक जवान तैनात किए हुए हैं और उसने इन दावों को ख़ारिज किया है कि वो यूक्रेन पर धावा बोलने जा रहा है.

ब्रिटेन के मंत्रियों ने चेतावनी दी है कि अगर हमला किया जाता है तो रूसी सरकार को इसके गंभीर परिणाम देखने होंगे.

एक बयान में ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने कहा है कि ‘आज जारी की गई सूचना यूक्रेन को उलटने के लिए डिज़ाइन की गई रूसी गतिविधियों को दिखाती है और यह क्रेमलिन की सोच पर प्रकाश डालती है.'

“रूस को पीछे हटना चाहिए और आक्रामकता और दुष्प्रचार के अपने अभियानों को समाप्त करना चाहिए और कूटनीति के रास्ते को अपनाना चाहिए.”

“ब्रिटेन और उसके सहयोगी कई बार कह चुके हैं कि रूसी सेना का यूक्रेन पर किसी भी तरह का हमला गंभीर परिणामों के साथ एक बड़ी रणनीतिक ग़लती होगी.”

2014 में रूस ने यूक्रेनी क्षेत्र क्राइमिया पर क़ब्ज़ा कर लिया था जिसके बाद यूक्रेन ने रूस समर्थक राष्ट्रपति को हटा दिया था.

कौन हैं मुरायेव

पेशे से मीडिया व्यवसायी मुरायेव 2019 के चुनावों में यूक्रेनी संसद का चुनाव हार गए थे और उनकी पार्टी 5% वोट भी नहीं ला पाई थी.

ब्रिटेन का उनको रूस समर्थित उम्मीदवार बताने पर उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्रालय ‘कुछ भ्रम में नज़र आ रहा है.’

“यह बहुत तार्किक नहीं है. रूस ने मुझे प्रतिबंधित किया हुआ है. सिर्फ़ इतना ही नहीं उसने मेरे पिता की फ़र्म को भी ज़ब्त किया हुआ है.”

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने चार और अन्य यूक्रेनी राजनेताओं के नाम बताएं हैं जो रूसी ख़ुफ़िया एजेंसियों के संपर्क में हैं.

कहा गया है कि इनमें से कुछ लोग रूसी ख़ुफ़िया अफ़सरों के साथ हमले की योजना पर काम भी कर रहे हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news