खेल

बदोनी बने धोनी, 22 साल के युवा बल्लेबाज ने छक्के से दिलाई जीत, हर मैच में किया कमाल
08-Apr-2022 8:33 AM
बदोनी बने धोनी, 22 साल के युवा बल्लेबाज ने छक्के से दिलाई जीत, हर मैच में किया कमाल

मुंबई. आयुष बदोनी जब बल्लेबाजी करने उतरे, तब लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 गेंद पर 5 रन बनाने थे. ये रन अधिक नहीं दिखते, लेकिन इस युवा बल्लेबाज पर दबाव था. दिल्ली के सीनियर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली गेंद पर बदोनी को रन नहीं बनाने दिया. इस कारण मैच और राेमांचक हो गया. लेकिन 22 साल के युवा बल्लेबाज ने आपा नहीं खोया. उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका और चाैथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. वे 3 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ की यह आईपीएल 2022 के 4 मैचों में तीसरी जीत है. टीम ही पहली बार टी20 लीग में नहीं उतर रही है. बदोनी भी डेब्यू कर रहे हैं. दिल्ली की यह 3 मैचों में दूसरी हार है.

आयुष बदोनी ने जिस तरह से छक्के से टीम को जीत दिलाई, सब उनकी तुलना धोनी से कर रहे हैं. धोनी भी मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं. बदोनी 4 पारियों में अब तक 2 बार नाबाद रहे हैं और दोनों बार टीम के लिए विजयी रन भी बनाया है. इससे पहले उन्होंने सीएसके के खिलाफ भी विजयी रन बनाया था. तब टीम को अंतिम ओवर में 9 रन बनाने थे. बदोनी ने 20वें ओवर में मुकेश चौधरी की गेंद पर छक्का भी जड़ा था. वे 9 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे और 2 छक्का लगाया.

डेब्यू मैच में जड़ा था अर्धशतक

इससे पहले दिल्ली के रहने वाले आयुष बदोनी ने अपने डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था. वे जब बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 29 रन था. इसके बाद उन्होंने 41 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली थी. 4 चौका और 3 छक्का लगाया. हालांकि इस मैच में टीम को हार मिली थी. लेकिन सभी ने उनकी इस पारी की खूब सराहना की थी.

इतना ही नहीं उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 गेंद पर 19 रन की अच्छी खेली थी. टीम ने यह मुकाबला 12 रन के नजदीकी अंतर से जीता था. कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली पर जीत के बाद कहा कि बदोनी ने अच्छा खेल दिखाया. यह उसके लिए बड़ी सीख है. उसने अब तक शानदार खेल प्रदर्शन किया है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news