खेल

युजवेंद्र चहल ने शेयर किया IPL का खौफनाक किस्सा- एक क्रिकेटर ने 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था
08-Apr-2022 1:33 PM
युजवेंद्र चहल ने शेयर किया IPL का खौफनाक किस्सा- एक क्रिकेटर ने 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. यह बात कम ही क्रिकेट फैंस को पता होगी. चहल को 2011 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. लेकिन तीन सीजन तक उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला. मुंबई इंडियंस के साथ 3 सालों में चहल की कई खिलाड़ियों के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन, इस टीम के साथ रहने के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ था, जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने यू-ट्य़ूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आर अश्विन, चहल और करुण नायक क्रिकेट को लेकर बात करते दिख रहे हैं. इस बातचीत के दौरान चहल ने एक खौफनाक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे 2013 के आईपीएल के दौरान उनकी जान सांसत में आ गई थी.

युजवेंद्र चहल ने इस वीडियो में कहा, “मैंने यह स्टोरी कभी किसी को सुनाई नहीं है, लेकिन अब लोग इसके बारे में जान लेंगे. यह आईपीएल 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. हमारा एक मैच बैंगलोर में था. मैच के बाद एक पार्टी थी, तो वहां एक विदेशी खिलाड़ी था, जो शराब के नशे में धुत था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा. वह बहुत ज्यादा नशे में था. वह काफी देर से मुझे घूर रहा था, फिर उसने मुझे अपने पास बुलाया.”

मैं बेहोश हो गया था: चहल
चहल ने आगे कहा, “वह विदेशी खिलाड़ी मुझे बाहर ले गया और मुझे 15वीं मंजिल की बालकनी से मुझे टांग दिया. मेरे दोनों हाथ उसके गले में लिपटे हुए थे. अगर मेरी पकड़ थोड़ी सी भी ढीली पड़ जाती तो मैं 15वीं मंजिल पर था. वहां काफी सारे लोग थे, जिन्होंने इस वाकये को देख लिया. वो फौरन आए और हालात को किसी तरह संभाल लिया. मैं बेहोश हो गया था, फिर मुझे लोगों ने पानी पिलाया. उस दिन मुझे समझ में आया कि बाहर जाते वक्त हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए. तो यह एक ऐसी घटना थी, जिससे मुझे लगता है कि मैं जाते-जाते बच गया. क्योंकि जरा सी चूक होती और मैं नीचे गिर गया होता.”

चहल ने आईपीएल 2022 में 7 विकेट लिए
चहल के लिए आईपीएल 2022 अब तक अच्छा बीता है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में 3 मैच में अब तक 5.45 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news