खेल

वल्र्ड टेबल टेनिस डे समारोह में खिलाड़ी हुए सम्मानित
08-Apr-2022 5:59 PM
वल्र्ड टेबल टेनिस डे समारोह में खिलाड़ी हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ एवं राजधानी टेबल टेनिस संघ ने संयुक्त रूप से गुरुवार को सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में वर्ल्ड टेबल टेनिस डे समारोह मनाया। मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन कुलदीप जुनेजा थे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के संयुक्त उपाध्यक्षशकील साजिद ने किया। इस अवसर पर वर्ष 2021-22 के गतिविधियों को न्यूज लेटर के रूप में स्मारिका का विमोचन किया गया।

 उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ खिलाडियो  -

गिरिराज बागड़ी, प्रदीप जनवदे, विमल नायर, हरीश पाण्डे, प्रदीप दासगुप्ता एवं रेणुका सुब्बा को सम्मान पत्र के साथ श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया गया।  टेबल टेनिस खेल के साथ शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योग्यता के लिये टेबल टेनिस खिलाडय़ों डॉ. मालविका चटर्जी, डॉ. विप्लव चटर्जी एवं कु. दीपांशी सोलंकी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 हेतु छत्तीसगढ़ टीम में चयनित रायपुर जिला के सीनियर एवं जुनियर खिलाडिय़ों -

सागर घाटगे, राजीव साहू, श्लोक सोनी, अभिषेक राज, कु. सुरभि मोदी, कु.शिल्पी घोष (सीनियर वर्ग), रामजी कुमार,  विशाल डेकाटे, करण मल्होत्रा, प्रणय चौहान, अर्जुन मल्होत्रा, एंड्रयू टी विलियम्स, यशवंत डेकाटे, कु. चहक कटारिया, कु. हरीतिमा अग्रवाल, विहान अग्रवाल एवं कु. लावण्या पाण्डे (जुनियर वर्ग) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

 इस अवसर पर डा. कुलदीप सोलंकी, अरविंद कुमार शर्मा, प्रदीप जोशी, अरुण बावरिया, शिशिर गुप्ता, कु. दिव्या आमदे, श्रद्धा वर्मा, एस. व्ही. पेंढारकर, विनय केजरीवाल, राकेश यादव संघ के पदाधिकारी खिलाड़ी एवं पालकउपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news