खेल

भारोत्तोलन स्पर्धा: ज्ञानेश्वरी को सिल्वर और जगदीश को कांस्य
13-Apr-2022 5:29 PM
भारोत्तोलन स्पर्धा: ज्ञानेश्वरी को सिल्वर और जगदीश को कांस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। भुनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित सब जूनियर, जूनियर व सीनियर भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) चैम्पियनशिप प्रतियोगिता  गत दिनों आयोजित की गई थी, जिसमें ज्ञानेश्वरी ने सिल्वर और जगदीश ने कांस्य पदक जीता।

प्रतियोगिता में जयभवानी व्यायाम शाला की ज्ञानेश्वरी यादव ने स्नैच 74 किग्रा क्लीनजर्क 87 किग्रा टोटल 161 किग्रा वजन उठाकर अपने वजन समूह में द्वितीय व सिल्वर मेडल पर कब्जा किया, वहीं सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राजनांदगांव के जगदीश विश्वकर्मा अपने 96 किग्रा ग्रुप में 146 किग्रा स्नैच व 187 किग्रा क्लिनजर्क कुल वजन 333 किग्रा वजन उठाकर तृतीय स्थान पाकर कांस्य पदक पर अपना नाम किया। वहीं जय भवानी व्यायाम शाला की वेट लिफ्टर एकता बंजारे ने अपने वजन समूह में चतुर्थ, सोनाली यदु व मिथलेश सोनकर ने छठवां स्थान प्राप्त किया। अनंत मांडवी दसवां स्थान पर रहे।

उक्त खिलाडिय़ों की सफलता पर  अजय श्रीवास्तव, डोमन मोहोबिया, अमित अजमानी, अशोक श्रीवास, बसंत मेगी, शेख वसीम, नीरज शुक्ला, विवेक रंजन सोनी, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवाराम सोनकर, अकाश सोनी, नारायण लोहार, तामेश्वर बंजारे नाहिद अख्तर, रितेश घरड़े, अजय लोहार, दाऊद खान, रवि गुप्ता, अजय कुलदीप, रामा यादव, नितिन शर्मा, जग्गु ठाकुर, नोमेन्द्र यादव, गणेश साहू, प्रेमप्रकाश सिन्हा, संजय सरोदे, सरला साहू, कोमल गुप्ता, डॉ. दीपिका पटेल, एक्का, प्रेरणा राणे, अरूण चौधरी, रणविजय प्रताप सिंह, किशोर मेहरा, अशोक मेहरा  आदि ने बधाई प्रेषित की। उक्त जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news