ताजा खबर

22 में 7 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला वापस लिया रेलवे ने, 15 फिर भी कैंसिल रहेंगी
27-Apr-2022 5:36 PM
22 में 7 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला वापस लिया रेलवे ने, 15 फिर भी कैंसिल रहेंगी

गोंदिया, रायपुर, झारसुगुड़ा की पैसेंजर और कई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को बहाल करने के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों की ओर से डाले गए दबाव का थोड़ा रेलवे में असर दिखा है। आज रद्द की गई 22 ट्रेनों में से 7 का परिचालन बहाल करने की घोषणा की गई है।

इन ट्रेनों में 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द की गई कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शामिल है। दोनों ओर यह ट्रेन‌ अपनी नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी।

रायपुर सिकंदराबाद, सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन को भी बहाल किया गया है। विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन के बीच भी दोनों ओर ट्रेन अपनी समय सारिणी के अनुसार चलेगी। बिलासपुर से कोरबा के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 08210 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बहाल होने के कारण नियमित रूप से चलेगी।

इसके बावजूद भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, पुरी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हटिया के बीच चलने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम से लोकमान्य तिलक टर्मिनस चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिलासपुर भगत की कोठी के बीच चलने वाली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने अभी भी दोनों ओर से रद्द रखा है।

इसके अलावा रद्द की गई गोंदिया झारसुगुड़ा दैनिक मेमू स्पेशल रायपुर डोंगरगढ़ जैसी पैसेंजर ट्रेनों को भी बहाल नहीं किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news