ताजा खबर

गैस सप्लाई काटने का रूस का फ़ैसला ब्लैकमेल का हथियार: यूरोपीय आयोग
27-Apr-2022 6:01 PM
गैस सप्लाई काटने का रूस का फ़ैसला ब्लैकमेल का हथियार: यूरोपीय आयोग

 

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वोन डर लेन ने कहा है कि यूरोप के कुछ देशों को गैस की सप्लाई रोकने का रूस का फ़ैसला ब्लैकमेल का एक हथियार है. उन्होंने कहा कि रूस का ये फ़ैसला अनुचित और अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि ये गैस सप्लाई करने वाले देश के रूप में रूस की अविश्वसनीयता को दिखाता है. रूस की ऊर्जा कंपनी गैज़प्रॉम ने कहा है कि रूबल में भुगतान करने से इनकार के कारण वो पोलैंड और बुल्गारिया को गैस की सप्लाई बंद कर रहा है.

यूरोपीय आयोग की प्रमुख ने कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्यों देशों के पास एक आपातकालीन योजना है. उन्होंने बताया कि यूरोपीय आयोग सदस्य देशों से संपर्क में है ताकि वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और संघ के सदस्यों देशों के पास भंडारण का बेहतर स्तर उपलब्ध हो. इस बीच रूस के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि रूस की कंपनी ने गैस सप्लाई बंद करने का सही फ़ैसला किया है. रूसी संसद के निचले सदन के स्पीकर व्याचेस्लाव वोलोदिन ने अपने टेलिग्राम चैनल पर लिखा है कि रूस को अन्य देशों के साथ यही करनी चाहिए, जो उसके दोस्त नहीं हैं.

दूसरी ओर पोलैंड की गैस सप्लाई करने वाली कंपनी PGNiG का कहना है कि गैज़प्रॉम ने गैस सप्लाई रोककर अनुबंध का उल्लंघन किया है. कंपनी का कहना है कि वो क़ानूनी तरीक़े से मुआवज़ा हासिल करने की कोशिश करेगी. ब्रिटेन ने भी रूस के इस क़दम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक रॉब ने कहा है कि गैस सप्लाई रोकने वाले फ़ैसले से रूस अपने आप को और अलग-थलग कर रहा है. स्काई न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि रूस पर इसका उल्टा असर पड़ेगा. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news