ताजा खबर

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों पर उद्धव ठाकरे का नरेंद्र मोदी को जवाब
27-Apr-2022 6:05 PM
पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों पर उद्धव ठाकरे का नरेंद्र मोदी को जवाब

CMO Maharashtra

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र का अभी भी केंद्र पर 26,500 करोड़ रुपए बकाया है.

महाराष्ट्र सीएमओ के मुताबिक़ मुंबई में एक डीजल पेट्रोल की बिक्री पर केंद्र को टैक्स के तौर पर 24.38 रुपए मिलते हैं और राज्य को 22.37 रुपए. एक लीटर पेट्रोल की बिक्री पर 31.58 रुपए का सेंट्रल टैक्स है. राज्य के हिस्से 32.55 रुपए आता है. इसलिए ये कहना सही नहीं है कि पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें राज्यों की वजह से बढ़ रही हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र को सेंट्रल टैक्स का 5.5 फ़ीसदी मिलता है. जबकि डायरेक्ट टैक्स में उसका योगदान 38.3 फ़ीसदी का है. महाराष्ट्र से पूरे देश के जीएसटी का 15 फ़ीसदी आता है. डायरेक्ट टैक्स और जीएसटी मिलाकर महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा योगदान करता है. हमारा केंद्र पर अभी भी 26,500 करोड़ रुपए का जीएसटी बकाया है.''

उद्धव ठाकरे ने यह पलटवार मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड समीक्षा बैठक में दिए गए मोदी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ राज्य पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटा रहे हैं. मोदी ने कहा था, '' केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई है. लेकिन कुछ राज्यों ने इसमें कटौती नहीं की है.''

उन्होंने कहा, '' मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड से पेट्रोल-डीजल पर वैट करने कम करने का अनुरोध कर रहा हूं ताकि इनकी कीमतें कम हो सकें. ''

ठाकरे ने कहा कि केंद्र सभी राज्यों से एक जैसा बर्ताव करे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक दिक्कतों से लोगों को निजात दिलाने की कोशिश कर रही है. राज्य सरकार पहले ही नैचुरल गैस पर वैट घटा चुकी है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news