अंतरराष्ट्रीय

मिस्र के एक चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत, बड़ी संख्या में घायल
14-Aug-2022 7:15 PM
मिस्र के एक चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत, बड़ी संख्या में घायल

photo/bbc

 

ऐसी रिपोर्टें हैं कि मिस्र के गिज़ा शहर में रविवार को आग लगने के कारण एक चर्च नष्ट हो गया है और बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं.

बीबीसी की अरबी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में 41 लोग मरे हैं जबकि 14 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सुरक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस घटना में कम से 35 लोग मरे हैं जबकि 45 लोग घायल हुए हैं.

गिज़ा शहर के इम्बाबा क्षेत्र में अबू सिफिन चर्च में घटना के वक़्त बड़ी संख्या में लोग सामूहिक प्रार्थना कर रहे थे.

आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

मिस्र के राष्ट्रपति ने घटना पर शोक जताया है और मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news