ताजा खबर

कोलकाता से बांग्लादेश होते हुए पूर्वोत्तर तक मालवहन का सफल परीक्षण
17-Aug-2022 8:48 AM
कोलकाता से बांग्लादेश होते हुए पूर्वोत्तर तक मालवहन का सफल परीक्षण

अगरतला, 17 अगस्त। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कोलकाता से बांग्लादेश के मंगला बंदरगाह होते हुए भारत के पूर्वोत्तर में माल पहुंचाने के लिए हुए एक परीक्षण के तहत मंगलवार को त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में माल का खेप प्राप्त किया।

माल की खेप जिले में श्रीमंतपुर भू-सीमा केंद्र (एलसीएस) पर उतरी और इसे वहां से असम के सिलचर पहुंचाया जाएगा।

भौमिक ने कहा, ‘‘बांग्लादेश से आज माल की एक खेप श्रीमंतपुर एलसीएस पहुंची। इसे बाद में सिलचर भेजा जाएगा। कोलकाता से बांग्लादेश के मंगला बंदरगाह-बिबिर बाजार से होते हुए सामान की खेप को प्रायोगिक आधार पर श्रीमंतपुर भेजना था। इससे माल ढुलाई की नयी संभावना सृजित हुई है।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news