अंतरराष्ट्रीय

रूस ने यूरोप को गैस सप्लाई बंद की, कहा- पाइपलाइन की हो रही है मरम्मत
01-Sep-2022 8:42 AM
रूस ने यूरोप को गैस सप्लाई बंद की, कहा- पाइपलाइन की हो रही है मरम्मत

रूस ने यूरोप को गैस की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी है. नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन 1 से सप्लाई बंद करते हुए रूस की सरकारी गैस कंपनी गैजप्रॉम ने कहा है कि पाइपलाइन में बड़ी मरम्मत की जरूरत है.

कंपनी ने कहा है कि नॉर्ड स्ट्रीम 1 गैस पाइपलाइन से सप्लाई अगले तीन दिनों तक बंद रहेगी. रूस इस गैस पाइपलाइन के जरिये यूरोप को पहले ही सप्लाई काफी कम कर चुका है. रूस इन आरोपों का खंडन करता रहा है कि वह पश्चिमी देशों के खिलाफ एनर्जी सप्लाई को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

नॉर्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन 1200 किलोमीटर लंबी है और यह बाल्टिक सागर के अंदर से गुजरती है. यह पाइपलाइन सेंट पीटर्सबर्ग के नजदीक रूसी समुद्री तट से उत्तरी पूर्वी जर्मनी तक पहुंचती है. रूस के मुताबिक पहले भी मरम्मत के लिए ये पाइपलाइन जुलाई में दस दिनों के लिए बंद रही थी. अभी भी यह अपनी परिचालन क्षमता के 20 फीसदी पर ही काम कर रही है. रूस का कहना है कि खराब उपकरणों की वजह से ऐसा हो रहा है. जर्मनी इस गैस का सबसे प्रमुख ग्राहक है.

जर्मनी के गैस नेटवर्क रेगुलेटर के प्रमुख क्लॉस मुलेर ने कहा है कि रूस अगर अगले कुछ दिनों में सप्लाई फिर शुरू कर देता है तो उनका देश मौजूदा किल्लत से निकल आएगा. उन्होंने कहा,‘’ मुझे पूरी उम्मीद है कि शनिवार तक रूस से पुरानी सप्लाई ( 20 फीसदी) बहाल हो जाएगी. लेकिन वास्तव में ऐसा हो सकेगा यह कोई नहीं जानता है.

यूरोप के नेताओं का कहना है कि रूस अपनी गैस के दाम बढ़ाने के लिए सप्लाई में कटौती कर रहा है. पिछले एक साल से गैस के दाम काफी बढ़ गए हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news