अंतरराष्ट्रीय

पोलैंड में भारतीय के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार, कहा- 'तुम परजीवी हो, भारत वापस क्यों नहीं जाते'
03-Sep-2022 12:33 PM
पोलैंड में भारतीय के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार, कहा- 'तुम परजीवी हो, भारत वापस क्यों नहीं जाते'

पोलैंड, 3 सितंबर । अमेरिका के बाद अब पोलैंड में भारतीयों को नस्लीय आधार पर निशाना बनाया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स एक भारतीय को 'परजीवी' कहते हुए भारत लौटने के लिए बोल रहा है.

यूरोपीय देश पोलैंड के इस वीडियो में एक विदेशी व्यक्ति सड़क पर चलते एक भारतीय शख़्स को रोकता है और पूछता है कि आप पोलैंड में क्यों रह रहे हैं.

इस पर भारतीय शख़्स उनका वीडियो बनाने से मना करता है लेकिन विदेशी व्यक्ति कहता है, ''क्योंकि मैं अमेरिका से हूं. अमेरिका में आप जैसे कई लोग हैं. आप यहां क्यों हैं? क्या आपको लगता है कि आप पोलैंड में घुसपैठ कर रहे हैं? आपका अपना देश है. आप वहां क्यों नहीं जाते? आप भारत क्यों नहीं जाते, क्या आप भारत से हैं?''

इस पर भारतीय शख़्स फिर से वीडियो बनाने से मना करता है लेकिन, विदेशी व्यक्ति कहता है, ''मैं आपको फ़िल्म कर सकता हूं क्योंकि ये हमारा देश है. मैं यूरोपीय हूं और ये मेरा अधिकार है. यूरोपीय लोग जानना चाहते हैं कि आप हमारे देश में घुसपैठ क्यों करना चाहते हैं.''

''आप सफ़ेद लोगों की ज़मीन पर क्यों आ रहे हैं, हमारी कड़ी मेहनत का हिस्सा लेने के लिए. आप अपने देश को मज़बूत क्यों नहीं करते? आप परजीवी क्यों बन रहे हैं. आप हमारी नस्ल का नरसंहार कर रहे हैं. आप घुसपैठिये हैं.''
इस वीडियो में कभी-कभी नस्लीय टिप्पणी करने वाला शख़्स भी दिखाई दे रहा है. अंत में भारतीय शख़्स फ़ोन पर कुछ बात करता है और उसके बाद दोनों अलग-अलग रास्ते पर चले जाते हैं.

इस वीडियो का भारत में सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है और दुर्व्यवहार करने वाले शख़्स को पकड़े जाने की मांग हो रही है.

इससे पहले अमेरिका के टेक्सास से भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला भारतीय मूल की चार महिलाओं के ख़िलाफ़ नस्लीय टिप्पणियां कर रही थीं.

इस अमेरिकी-मैक्सिकन महिला ने मारपीट की और बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी. बाद में मैक्सिको की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ़्तार कर लिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news