अंतरराष्ट्रीय

कनाडाः चाकू से हमला करने वाला दूसरा संदिग्ध गिरफ़्तार, 10 लोगों की गई थी जान
08-Sep-2022 8:53 AM
कनाडाः चाकू से हमला करने वाला दूसरा संदिग्ध गिरफ़्तार, 10 लोगों की गई थी जान

 

कनाडा के सेंट्रल सैसकैचवान प्रांत में रविवार को कई लोगों को चाकू मारने वाले दो संदिग्ध हमलावरों में से एक मिल्स सैंडर्सन को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पहले संदिग्ध की लाश हमले के एक दिन बाद एक घर में मिली थी.

पुलिस के अनुसार मिल्स को बुधवार को सैसकैचवान प्रांत के रोस्टर्न से स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े तीन बजे गिरफ़्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार मिल्स पर सालों से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हिंसा का इतिहास होने के बावजूद उन्हें पेरोल पर जेल से रिहा करने के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए लोग इसकी काफ़ी आलोचना कर रहे हैं.

रविवार को 13 अलग-अलग जगहों पर किए गए इन हमलों में 10 लोग मारे गए थे, जबकि 18 अन्य घायल हुए थे. घायलों में से 10 लोग अभी भी अस्पताल में हैं. उनमें से तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

मिल्स की गिरफ़्तारी

पुलिस ने मिल्स की गिरफ़्तारी से पहले एडवाइज़री जारी करते हुए कहा था कि मिल्स अभी भी फरार है, लिहाजा लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

वहीं बुधवार शाम को लोगों के मोबाइल पर एक संदेश भेजा गया कि मिल्स को वाकावो शहर के पास एक आदमी को चाकू के साथ गाड़ी चलाते हुए देखा गया.

वाकावो शहर रोस्टर्न से 44 किलोमीटर दूर है. मिल्स की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने कहा है कि अब ख़तरे की कोई बात नहीं है.

पुलिस के अनुसार दो भाइयों ने किए ये हमले

पुलिस ने इन घटनाओं में दो भाइयों का हाथ होने का दावा किया था. बाद में एक भाई 31 साल के डेमियन सैंडर्सन का शव जेम्स स्मिद क्री नेशन में पाया गया. हमले में हताहत हुए कई लोग इसी जगह रहते हैं.

वैसे अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया कि डेमियन को क्या मिल्स ने ही मारा या किसी और ने. मिल्स सैंडर्सन को पकड़ने के लिए तीन प्रांतों की पुलिस को लगाया गया था.

पुलिस ने दोनों भाइयों डैमियन और मिल्स पर हत्या का मामला दर्ज किया था. गिरफ़्तार किए गए मिल्स सैंडर्सन पर हत्या और हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news