अंतरराष्ट्रीय

तुर्की के जंगल में आग लगने से 400 से अधिक लोग हुए बेघर
08-Sep-2022 12:06 PM
तुर्की के जंगल में आग लगने से 400 से अधिक लोग हुए बेघर

 अंकारा, 8 सितम्बर| तुर्की के मेर्सिन प्रांत के गुलनार जिले के जंगल में आग लगने से स्थानीय अधिकारियों को 110 घरों से 410 लोगों को निकालना पड़ा। बुधवार को मीडिया से मेर्सिन के गवर्नर अली हमजा पहलिवान ने कहा कि किसी के हताहत होने या घर के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, हां बस वन क्षेत्र में एक परित्यक्त इमारत जल गई है।

 


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राज्यपाल के हवाले से कहा कि क्षेत्र में विमान और जमीनी कर्मचारियों को भेजे जाने के बाद भी दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाना जारी रखा।

आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी ने बताया कि तेज हवा ने आग को बस्ती क्षेत्रों में फैला दिया।

अग्नि क्षेत्र मेर्सिन में अक्कुयू परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण स्थल के भी करीब है।

मेर्सिन और अंताल्या को जोड़ने वाले व्यस्त भूमध्यसागरीय राजमार्ग तक आग को पहुंचने से रोकने के लिए दमकलकर्मी संघर्ष कर रहे हैं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news