ताजा खबर

पाकिस्तान: जज से माफी मांगने अदालत पहुंचे इमरान खान, रैली में दी थी धमकी
30-Sep-2022 4:36 PM
पाकिस्तान: जज से माफी मांगने अदालत पहुंचे इमरान खान, रैली में दी थी धमकी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी से माफी मांगने के लिए अदालत के सामने पेश हुए.

20 अगस्त को इस्लामाबाद में हुई रैली में उन्होंने अपने सहयोगी शाहबाज गिल के साथ हुए व्यवहार को पुलिस अधिकारियों, चुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी थी.

शाहबाज गिल को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था. इमरान ख़ान ने रैली में ख़ास तौर पर जज ज़ेबा चौधरी को निशाना बनाया था, जिन्होंने इस्लामाबाद पुलिस के आग्रह पर शहबाज़ गिल की दो दिन की पुलिस रिमांड को मंज़ूरी दी थी.

इमरान ख़ान ने रैली में कहा था, "शर्म करो, इस्लामाबाद आईजी, तुम्हें तो नहीं छोड़ना है, तुम्हारे ऊपर केस करना है हमने, और मजिस्ट्रेट साहिबा ज़ेबा, आप भी तैयार हो जाएँ, आपके ऊपर भी हम ऐक्शन लेंगे."

भाषण के कुछ घंटों के बाद इमरान खान पर उनकी रैली में पुलिस, न्यायपालिका और अन्य लोगों को धमकी देने के लिए आतंकवाद निरोधी ऐक्ट की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

इमरान खान और उनकी वकील जज जेबा चौधरी की अदालत में पेश हुए, हालांकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख को अदालत की तरफ से बताया गया कि जज जेबा चौधरी आज छुट्टी पर हैं.

इमरान खान ने जज जेबा चौधरी के लिए संदेश छोड़ा है. पीटीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें इमरान खान अदालत के रीडर से कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मैं न्यायिक मजिस्ट्रेट जेबा चौधरी से माफी मांगने आया हूं.

उन्होंने कहा कि मैडम जेबा को बताना है कि इमरान खान आया था और माफी मांगना चाहता था, अगर उनके शब्दों से वे आहत हुई हों, जरूर बता देना. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news