अंतरराष्ट्रीय

ट्विटर: एलन मस्क ने ब्लू टिक का रीलॉन्च रोका, बदल सकता है रंग
22-Nov-2022 8:34 AM
ट्विटर: एलन मस्क ने ब्लू टिक का रीलॉन्च रोका, बदल सकता है रंग

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को ख़रीदने को बाद से कई नए प्रयोग कर रहे हैं.

अब वे ट्विटर पर वेरिफ़ाई अकांउट के साथ जुड़ने वाले ब्लू टिक की रिलॉन्चिंग को कुछ वक़्त के लिए रोक रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि जब तक कंपनी को इस फीचर के दुरुपयोग को रोकने के बारे में आत्मविश्वास नहीं आ जाता, इसे रोका जा रहा है.

मस्क ने ये भी कहा है कि वो वेरिफ़ाई अकांउट के साथ दिखने वाले इस चिह्न का रंग भी बदल सकते हैं.

ट्विटर को ख़रीदने के बाद से ही मस्क कंपनी के बारे में कई बड़ी घोषणाएं ट्वीट्स के ज़रिए करते रहे हैं.

बीते दिनों उन्होंने ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर लेने की घोषणा की थी. उसके बाद कई ट्विटर हैंडलों ने फ़र्ज़ी नाम से ख़ुद को वेरिफ़ाई करवा लिया था.

इस वजह से ट्विटर को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. यही वजह है कि इस फ़ीचर को फ़िलहाल रोक दिया गया है.

मस्क ने आज सुबह एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि तमाम क़यासों के बीच सोशल मीडिया साइट पर यूज़र्स की मौजूदगी बढ़ी है.

उन्होंने लिखा है कि बीते हफ़्ते ट्विटर ने हर दिन 16 लाख एक्टिव यूज़र्स जोड़े हैं और ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news