अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में आई कमी
23-Nov-2022 12:25 PM
दक्षिण कोरिया में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में आई कमी

(Photo : Yonhap/IANS)

सियोल, 23 नवंबर | दक्षिण कोरिया में जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या सितंबर में रिकॉर्ड-निम्न स्तर पर पहुंच गई, जो 1981 के बाद सितंबर माह में सबसे कम है। यह जानकारी बुधवार को एक डेटा के आधार पर सामने आई है। योनहाप समाचार एजेंसी ने सांख्यिकी कोरिया के आंकड़ों के हवाले से बताया कि सितंबर में देश में 21,885 बच्चों का जन्म हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.1 प्रतिशत कम है। लेकिन यह अगस्त में 21,758 नवजात शिशुओं से अधिक था।


जनवरी-सितंबर की अवधि में यहां जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत गिरकर 192,223 हो गई।

बच्चों के जन्म में लगातार गिरावट से दक्षिण कोरिया परेशान है। यहां बहुत से युवा आर्थिक मंदी और महंगाई के कारण बच्चे पैदा करने में देरी करते हैं या यह विचार ही छोड़ देते हैं।

एक महिला की प्रजनन दर तीसरी तिमाही में 0.79 पर आ गई। 2021 में यह 0.81 पर थी।

सितंबर में देश में मौतों की संख्या 29,199 पर आ गई, जो एक साल पहले की तुलना में 13.8 प्रतिशत अधिक है। यह 1983 के बाद से सितंबर माह में सबसे अधिक है।

मृत्यु की दर बढ़ने के साथा सितंबर में देश की जनसंख्या में 7,313 की गिरावट आई।

दक्षिण कोरिया ने 2020 में अपनी जनसंख्या में पहली प्राकृतिक गिरावट की सूचना दी।

इस बीच आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में विवाहों की संख्या सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 14,748 हो गई। कोविड-19 नियमों में ढील के बाद अधिक लोगों ने शादी की।

इस महीने में तलाक की दर 2.4 फीसदी गिरकर 8,164 पर आ गई। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news