खेल

दूसरे टेस्ट से पहले रोहित के पूर्ण फिटनेस हासिल करने पर संदेह
19-Dec-2022 7:45 PM
दूसरे टेस्ट से पहले रोहित के पूर्ण फिटनेस हासिल करने पर संदेह

ढाका, 19 दिसंबर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान  उंगली में लगी चोट से पूरी तरह उबरने में विफल रहे हैं और  बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरु होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उनकी उपलब्धि पर संदेह है।

टेस्ट श्रृंखला से पहले खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनका बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हार गयी थी।

भारत ने लोकेश राहुल की अगुवाई में चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था

रोहित चोट के उपचार के लिए मुंबई पहुंच गये थे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ रोहित दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी ढाका नहीं पहुंचे हैं। उनकी हथेलियों में सूजन है और वह दर्द महसूस कर रहे हैं। इस बात की संभावना कम है कि वह टेस्ट मैच खेलें।’’

भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी।

राहुल ने पहले टेस्ट के बाद कहा था कि रोहित की मौजूदगी पर एक-दो दिन में फैसला होगा।

इस टेस्ट के बाद भारत को घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखलाओं मे खेलना है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आयोजन फरवरी-मार्च में होगा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news