खेल

मुझे लगता है विरोध में बाबर आज़म मैदान पर नहीं उतरे- राशिद लतीफ़
20-Dec-2022 9:52 AM
मुझे लगता है विरोध में बाबर आज़म मैदान पर नहीं उतरे- राशिद लतीफ़

ANI

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने विरोध में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया.

बाबर आज़म की गैर मौजूदगी में मोहम्मद रिज़वान ने कप्तानी संभाली. शुरू में जब आज़म नहीं आए तो इसके पीछे सिर में दर्द को वजह माना जा रहा था.

बाद में यह बात सामने आई कि सुरक्षा कारणों से उन्हें रात को बाहर खाना खाने के लिए नहीं जाने दिया गया, जिसके चलते उनका सुरक्षाकर्मी से विवाद भी हुआ.

अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि बाबर आज़म और होटल के सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हुआ था.

स्थानीय न्यूज़ चैनल से बात करते हुए राशिद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

राशिद ने कहा, “जाहिर है सवाल पूछे जाएंगे. जिसकी भी गलती है, पीसीबी के अध्यक्ष रमीज़ राजा को इसे देखना चाहिए. कराची में किसी नए व्यक्ति की नियुक्ति की गई है. उन्हें बताना चाहिए कि टीम यहां पर है, जहां उनका ध्यान रखा जाना चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न आए."

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि विरोध में बाबर आज़म ने ग्राउंड पर उतरने से मना कर दिया. पाकिस्तान किक्रेट के कप्तान अपनी सुरक्षा के लिए खुद अपने किक्रेट बोर्ड के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news