खेल

रेहान अहमद: इंग्लैंड के इस स्पिनर ने पाकिस्तान को नचाया और बनाया रिकॉर्ड
20-Dec-2022 2:35 PM
रेहान अहमद: इंग्लैंड के इस स्पिनर ने पाकिस्तान को नचाया और बनाया रिकॉर्ड

 इंग्लैंड, 20 दिसंबर ।  पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कराची टेस्ट में इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली है.

इस तरह इंग्लैंड ने ये टेस्ट सिरीज़ 3-0 से जीत ली है.

इंग्लैंड ने इस टेस्ट सिरीज़ में लगातार अच्छा खेला. लेकिन कराची टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रहा एक युवा स्पिनर रेहान अहमद का.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे रेहान अहमद ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में पाँच विकेट लिए.

अपने पहले ही टेस्ट में एक पारी में पाँच विकेट लेने वाले रेहान अहमद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा है.

रेहान की उम्र अभी 18 साल 126 दिन है.

पाकिस्तान की दूसरी पारी में कप्तान बाबर आज़म और सऊद शकील अच्छी साझेदारी कर रहे थे, जब रेहान ने अपना जलवा दिखाया.

रेहान ने बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील को छह ओवर के अंतराल पर पवेलियन भेज दिया.

बाद में उन्होंने मोहम्मद वसीम और आग़ा सलमान के भी विकेट लिए और एक पारी में पाँच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.

बेहतरीन प्रदर्शन

हालाँकि रेहान इंग्लैंड के 53वें गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में पाँच विकेट लिए हैं.
लेकिन सबसे कम उम्र में ये करिश्मा करने के कारण रेहान के नाम आया है नया रिकॉर्ड.

इससे पहले रेहान इंग्लैंड की ओर से टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे.

बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में रेहान अहमद ने कहा- ये शायद मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ दिन था. पहले टेस्ट में पाँच विकेट लेने का सपना सच हुआ है. मैंने अच्छी गेंदे भी की, लेकिन उस पर विकेट नहीं मिले. बाबर आज़म का विकेट लेना भी एक सपने की तरह था. क्योंकि वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. मैं अपनी लेग स्पिन गेंदबाज़ी पर बॉलिंग कोच जीतन पटेल के साथ पिछले दो महीने से काम कर रहा था.

रेहान अहमद की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 216 रन बनाकर ही आउट हो गई. पाकिस्तान ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे.

जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए थे. इंग्लैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 167 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने दो विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस साल के शुरू में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में रेहान अहमद इंग्लैंड की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ थे.

इस वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

कौन हैं रेहान अहमद

रेहान अहमद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट नईम अहमद ख़ान के बेटे हैं. नईम अहमद ने पाकिस्तान की ओर से एक ही वनडे मैच खेला था.

बाद में नईम अहमद इंग्लैंड में बस गए.

रेहान अहमद का जन्म 13 अगस्त 2004 में नॉटिंघम में हुआ था.

बचपन से ही रेहान को क्रिकेट खेलने का शौक था, क्योंकि उन्हें क्रिकेट विरासत में मिली थी.

13 साल की उम्र में रेहान लेस्टरशायर से जुड़ गए.

जल्द ही उनकी प्रतिभा की चर्चा पूरे इंग्लैंड में होने लगी.

लिस्ट ए के लिए उन्होंने पहला मैच 2021 में लेस्टरशायर के लिए खेला.

रेहान अहमद इसी साल हुई अंडर-19 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे.

उन्होंने अपनी टीम के छह मैचों में से चार खेले और कुल 12 विकेट लिए.

इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड की टीम उप विजेता रही थी. भारत ने ये ख़िताब जीता था.

इसी साल मई में रेहान अहमद ने अपना पहला फ़र्स्ट क्लास मैच खेला.

नवंबर 2022 में रेहान अहमद को पाकिस्तान का दौरा करने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनाया गया.

फिर उन्हें कराची में हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया.

कई पूर्व क्रिकेटर और जानकार रेहान अहमद के प्रदर्शन की ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news