खेल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स का खुलासा, उनकी बेटी को स्ट्रोक आने के बाद बीबीएल से हटे
22-Dec-2022 4:03 PM
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स का खुलासा, उनकी बेटी को स्ट्रोक आने के बाद बीबीएल से हटे

 नई दिल्ली, 22 दिसम्बर | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बैश लीग (बीबीएल) से क्यों हटना पड़ा, जहां उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलना था, क्योंकि आस्ट्रेलिया जाने से ठीक पहले उनकी बेटी को स्ट्रोक आया था। नवंबर में आस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मिल्स ने बीबीएल में पर्थ स्कॉचर्स में अपने आगामी कार्यकाल से हटने को "पारिवारिक आपातकाल" बताया था।


अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि किस वजह से उन्होंने बीबीएल से अपना नाम वापस लिया। उन्होंने कहा, "क्रिसमस के लिए घर जाने वाले थे। जब हम आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हवाई अड्डे पर थे तो मेरी बेटी को स्ट्रोक आया था।"

उन्होंने कहा, "बेटी के बायीं तरफ के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था और कहा गया कि वे अनुमान नहीं लगा सकते कि वह कब तक ठीक होगी। सभी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हमारी छोटी बच्ची ने अपने स्वास्थ्य लाभ से सभी को चकित कर दिया है, जहां हमें छुट्टी दे दी गई थी।"

मिल्स ने स्कॉर्चर्स के लिए सात मैच खेले जब उन्होंने पिछले सीजन का बीबीएल खिताब जीता था और इस साल की शुरूआत में हुए उद्घाटन विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट में फ्रेंचाइजी द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

स्कॉचर्स ने डेविड पेन की घोषणा की, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में ग्लॉस्टरशायर के लिए खेलते हैं और बीबीएल के चल रहे सत्र के लिए मिल्स की जगह लेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news