खेल

सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता में देश की टॉप 29 टीमों को न्यौता
23-Dec-2022 3:16 PM
सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता में देश की टॉप 29 टीमों को न्यौता

कोरोना के दो साल बाद पहली बार टूर्नामेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर
। महंत राजा सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता के लिए देश के टॉप-29 टीमों को  न्यौता भेजा गया है। कोरोना के दो साल बाद हो रहे प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है।
8 फरवरी से 18 फरवरी के बीच स्थानीय अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ में देशभर के नामचीन खिलाड़ी अपनी जौहर का प्रदर्शन करेंगे। टूर्नामेंंट को लेकर स्थानीय खेलप्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है। इस बार हरियाणा, आर्मी जालंधर, आर्टीलरी सेंटर नासिक, एमपी हॉकी अकादमी भोपाल, बीपीसीएल दिल्ली, कोर ऑफ सिग्नल जालंधर, सीआरपीएफ दिल्ली, बीआरसी दानापुर, दिल्ली हॉकी, ईएमई हॉकी टीम, ईस्ट कोस्ट भुवनेश्वर, ईस्टन रेल्वे कोलकाता, एमईजी बंगलुरू, एएससी बंगलुरू, नार्दन रेल्वे दिल्ली, यूपी इलेवन लखनउ, पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली, सेल अकादमी राउरकेला,  आरसीएफ कपूरथला, बीईजी पुणे, साईं भोपाल, सांई सुदंरगढ़, साऊथ सेंट्रल सिकंदराबाद, एएफएससीबी  दिल्ली, सेंट्रल रेल्वे मुम्बई, स्पोर्ट्स आर्टीलरी सेंटर हैदराबाद, स्पोर्टस कॉलेज लखनउ, स्पोर्ट हास्टल भुवनेश्वर और वेस्टन रेल्वे मुम्बई के टीमों को आमंत्रित किया गया है।

स्पर्धा के लिए स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम की साफ-सफाई की जा रही है।   बताया जा रहा है कि इस साल हो रहे टूर्नामेंट को लेकर हॉकी प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। राजनंादगांव को हॉकी के नर्सरी के रूप में जाना जाता है। इस टूर्नामेंट में पहले भी देश के प्रसिद्ध खिलाडिय़ों ने शानदार खेल के बदौलत खेलप्रेमियों से वाहवाही बटोरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news