खेल

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम लड़खड़ा कर जीती, क्या कहा कप्तान केएल राहुल ने?
25-Dec-2022 3:38 PM
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम लड़खड़ा कर जीती, क्या कहा कप्तान केएल राहुल ने?

नई दिल्ली, 25 दिसंबर । भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दो मैच की टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उन्हें टीम के बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था.

भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथों से निकल गया है, तब सातवें नंबर पर खेलने आए अश्विन ने नाबाद रहते हुए 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर शुरू में ही लड़खड़ा गया. उसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने संभलते हुए खेलने की कोशिश की. अक्षर पटेल ने 34 रन की पारी खेली जबकि श्रेयर अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए.

टीम के इस प्रदर्शन पर केएल राहुल ने कहा, ''आपको मध्यमक्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा करना होता है. विश्वास हमेशा होता है लेकिन थोड़ी घबराहट भी होती है. आख़िर हम इंसान हैं. हमने बल्लेबाजों पर भरोसा किया.''

''आज अश्विन और श्रेयस ने आराम से और स्टाइल के साथ खेला. भारत को ये जीत दिलाने के लिए उनकी सराहना होनी चाहिए. हमने कभी नहीं सोचा था कि ये आसान होगा, हमें पता था कि हमें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.''

राहुल ने कहा, ''नई बॉल के साथ खेलना मुश्किल था. हमने ज़्यादा विकेट खो दिए. हमने ग़लतियां कीं, लेकिन हम इससे सीखेंगे और उम्मीद है कि आगे ऐसी ही स्थितियों में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पिछले 6-7 सालों में टीम की गेंदबाज़ी में आई गहराई से खुश हूं.''

केएल राहुल इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण कप्तानी कर रहे थे. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news