खेल

पेले ने परिवार के साथ अस्पताल में मनाया क्रिसमस
25-Dec-2022 8:39 PM
पेले ने परिवार के साथ अस्पताल में मनाया क्रिसमस

ब्राज़ील के जाने-माने फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले ने अस्पताल में अपने परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया है.

82 साल के पेले इस साल नवबंर से ब्राज़ील के साओ पाउलो के अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां कैंसर के लिए उनका इलाज चल रहा है.

पेले की बेटी केली नासिमेन्टो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और दुआओं के लिए पेले के शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया.

इससे पहले शनिवार को पेले के परिजन अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे. उनके परिवार ने कहा कि क्रिसमस के दौरान पेले साओ पाउलो के अस्पताल में ही रहेंगे.

वहीं डॉक्टरों ने कुछ दिन पहले कहा था कि पेले का कैंसर बढ़ गया है और उन्हें अधिक निगरानी की ज़रूरत है.

तीन साल पहले पेले को कोलोन कैंसर होने की ख़बर आई थी. बीते साल सितंबर में पेले के कोलोन से ट्यूमर निकाला गया था, जिसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था.

शनिवार को पेले के बेटे एडिन्हो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके हाथों में उनके पिता का हाथ था. पोस्ट में लिखा था, "पिताजी... आपको मेरी भी ताक़त मिल जाए."

1940 में जन्मे एडसन अरान्तेस डो नासिमेन्टो को पूरी दुनिया पेले के नाम से जानती है.

1958 में महज़ 17 साल की उम्र में पेले ने ब्राज़ील के लिए अपना पहला फ़ुटबॉल विश्व कप जीता था. इसके बाद 1962 और फिर 1970 में उन्होंने विश्व कप अपने देश के नाम किया.

अपने करियर में उन्होंने 1,200 से अधिक गोल किए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news