खेल

भारत से 2-0 से टेस्ट सिरीज़ हारने के बाद बांग्लादेश के हेड कोच ने दिया इस्तीफ़ा
29-Dec-2022 11:35 AM
भारत से 2-0 से टेस्ट सिरीज़ हारने के बाद बांग्लादेश के हेड कोच ने दिया इस्तीफ़ा

भारत के साथ दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ में हार के बाद बांग्लादेश के हेड कोच रसल डोमिंगो ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

उन्होंने बीते मंगलवार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपने फ़ैसले के बारे में बताया था.

इससे ठीक दो दिन पहले भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सिरीज़ ख़त्म हुई थी जिसमें भारत ने 2-0 से जीत हासिल की थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल युनुस ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बुधवार को कहा, ''उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को बोर्ड के सीईओ को इस्तीफ़ा भेजा था.''

डोमिंग के कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में जीत हासिल की थी.

रसल डोमिंगो सितंबर 2019 में हेड कोच बने थे. लेकिन, भारत और बांग्लादेश की सिरीज़ के बाद डोमिंगो क्रिसमस ब्रेक के लिए दक्षिण अफ़्रीका चले गए थे. तब से उनके इस्तीफ़े के कयास लगाए जा रहे थे.

जलाल युनुस ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा था, ''हमें एक ऐसे कोच की ज़रूरत है जिनका टीम पर प्रभाव हो. आप जल्द ही कुछ बदलाव देखेंगे. हम कोशिश कर रहे हैं. हमें एक मजबूत टीम चाहिए. हम भारत को हराने वाले थे लेकिन इस टीम को हराना मुश्किल है. हमने इस ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन इन स्थितियों में भारत को हारना कठिन होता है.''

''इस स्तर पर खिलाड़ियों में सिखाने की ज़रूरत उतनी ज़्यादा नहीं होती लेकिन कोच को सिरीज़ के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने की ज़रूरत है.''(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news