अंतरराष्ट्रीय

बिन्यामिन नेतान्याहू फिर बने इसरायली प्रधानमंत्री, पुतिन ने दी बधाई
30-Dec-2022 8:39 AM
बिन्यामिन नेतान्याहू फिर बने इसरायली प्रधानमंत्री, पुतिन ने दी बधाई

Twitter/israelipm

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसरायली राजनेता बिन्यामिन नेतान्याहू को एक बार फिर इसराइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है.

बिन्यामिन नेतान्याहू पिछले दो सालों से सत्ता से बाहर चल रहे थे.

लेकिन इस बार शपथ लेने के साथ ही उन्होंने अब तक छह बार इसराइल के प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना लिया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संदेश भेजकर बिन्यामिन नेतान्याहू को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि ‘मैं उम्मीद करता हूं कि आपके नेतृत्व में इसराइल की नयी सरकार दोनों देशों की जनता के हितों और मध्य पूर्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से रूस और इसराइल के बीच आपसी सहयोग के रिश्ते को मजबूती देती रहेगी.”

इस संदेश में पुतिन ने ये भी कहा कि ‘रूस में, हम अपने देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने में आपके व्यक्तिगत और दीर्घकालिक योगदान की बहुत सराहना करते हैं.’

इसराइल ने इस साल की शुरुआत में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से बेहद सावधानी के साथ तटस्थता भरा रुख अपनाया हुआ है.

इसराइल दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों को ख़ास तरजीह भी देता है.

क्योंकि इसराइल में पूर्ववर्ती सोवियत संघ के एक करोड़ से ज़्यादा नागरिक रहते हैं.

इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी नेतान्याहू को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है.

उन्होंने कहा है कि उनका देश इसराइल के साथ गहरे रिश्ते बनाने और साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तैयार है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, इसराइल ने यूक्रेन की ओर से बार-बार हथियार मांगे जाने के बाद भी इस मांग को स्वीकार नहीं किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news