अंतरराष्ट्रीय

तुर्की के ड्रोन ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश होने की जगह का पता लगाया
20-May-2024 8:45 AM
तुर्की के ड्रोन ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश होने की जगह का पता लगाया

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की खोज में चलाए जा रहे अभियान में तुर्की के ड्रोन ने हेलिकॉप्टर कहां क्रैश हुआ इस बात का पता लगा लिया है.

समाचार एजेंसी अनादोलु के मुताबिक़ तुर्की ने राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की खोज अभियान में मदद के लिए ड्रोन भेजा था.

एजेंसी ने ड्रोन की जो फुटेज जारी की है, उसमें रात को एक पहाड़ी पर काले निशान दिखाई दिए हैं.

एजेंसी के मुताबिक़ फुटेज से जो भी जानकारी मिली है, उसे ईरान के अधिकारियों के साथ साझा कर दिया गया है.

रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहयान को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है.

ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री के हेलिकॉप्टर में सवार होने की पुष्टि की है.

इस हेलिकॉप्टर में ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे.

ये हेलिकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलिकॉप्टरों में से एक है.

राष्ट्रपति रईसी की खोज में रविवार से ही व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह ख़ामेनई ने कहा है कि ईरान का प्रशासन इस हादसे से प्रभावित नहीं होगा.

भारत समेत दुनियाभर के नेताओं ने ईरान के राष्ट्रपति की सलामती के लिए दुआ की है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news