ताजा खबर

कार्यसमिति की बैठक से पहले शक्ति केंद्र पहुंचे भाजपा पदाधिकारी
08-Jan-2023 1:35 PM
कार्यसमिति की बैठक से पहले शक्ति केंद्र पहुंचे भाजपा पदाधिकारी

प्रदेश सरकार की विफलताओं पर चर्चा भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन भाजपा नेताओं  ने शक्ति केंद्रों का रूख करते जमीनी स्तर पर संगठन की मौजूदा स्थिति को परखा। इसी के साथ दो दिनी  प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की शुरूआत हुई। राजनांदगांव के सोमनी स्थित एक आलीशान होटल में आला नेताओं की उपस्थिति में औपचारिक बैठक  शुरू हुई। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, संगठन महामंत्री पवन साय समेत अन्य नेता पहुंचे।

बैठक के एजेंडे के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने मीडिया को बताया कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 साल के उपलब्धियों पर चर्चा होगी। साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भूपेश सरकार नरवा-घुरवा-बाड़ी योजना तक ही उलझकर रह गई। ईडी और सीडी की चर्चा हो रही है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। छत्तीसगढ़ में मौजूदा सरकार विकास को लेकर कोरी बातें ही कही है। पूर्व सीएम सिंह ने कहा कि राज्य में विकास ठप पड़ा हुआ है।

कोरबा में गृहमंत्री अमित शाह के सभा को लेकर डॉ. सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती  भाजपा सरकार के कार्यकाल में चावल योजना की गृहमंत्री शाह ने तारीफ की। शाह ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए भाजपा को श्रेय दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के विकास एक अहम मुद्दा होगा।

इस बीच आला नेताओं ने होटल में सुबह नाश्ता के बाद शक्ति केंद्रों का रूख किया। राष्ट्रीय नेतृत्व से शक्ति केंद्रों में जाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शक्ति केंद्रों में आला नेताओं की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढऩे की उम्मीद है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव समेत वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, विक्रांत सिंह, सुरेश एच. लाल, रामजी भारती समेत अन्य नेता शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news