ताजा खबर

दिल्ली महिला आयोग ने मांगी कुश्ती महासंघ प्रमुख की गिरफ़्तारी, बजरंग पुनिया ने मांगा इस्तीफ़ा
18-Jan-2023 9:49 PM
दिल्ली महिला आयोग ने मांगी कुश्ती महासंघ प्रमुख की गिरफ़्तारी, बजरंग पुनिया ने मांगा इस्तीफ़ा

कुश्ती महासंघ प्रमुख और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद दिल्ली महिला आयोग ने मांग की है कि उन्हें 'तुरंत गिरफ़्तार किया जाए.'

महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बुधवार को जंतर मंतर पर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों से मिलने पहुंचीं.

उन्होंने कहा, “रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए और जितने भी कोच के नाम सामने आ रहे हैं उन सबके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि इस आदमी (WFI के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह) के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो और जांच कर उसे गिरफ़्तार किया जाए.”

धरने में शामिल रहे ओलंपियन बजरंग पुनिया ने कहा है कि 'फ़ेडरेशन अध्यक्ष को तुरंत पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो सके.'

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम न तो कोई राजनीति करने चाहते हैं न ही किसी राजनीति में शामिल होना चाहते हैं. हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सीधे बात करेंगे.”

मालीवाल ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है और केंद्र सरकार के यूनियन खेल मंत्रालय को नोटिस दिया है. इस केस में तुरंत न्याय होना चाहिए.”

कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा है, "कोच महिलाओं को परेशान कर रहे हैं और फ़ेडरेशन के चहेते कुछ कोच तो महिला कोचों के साथ भी अभद्रता करते हैं. वे लड़कियों को परेशान करते हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है."

पूरी कहानी पढ़ने के लिएयहां क्लिक करें.

खिलाड़ियों के आरोपों के तुरंत बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया था और सबूत पेश करने की चुनौती दी थी.

विनेश फोगाट ने इसके जवाब में कहा है कि वो सबूत देने को तैयार हैं अगर हाईकोर्ट उन्हें निर्देश देगा.

फोगाट ने कहा, "हम पीएम को सभी सबूत सौंपने को तैयार हैं."

बृज भूषण शरण सिंह ने कहा था, "सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है...क्या कोई सामने है जो कह सके कि फ़ेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news