ताजा खबर

कुश्ती संघ अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भतीजी विनेश के समर्थन में आए महावीर फोगाट
19-Jan-2023 11:10 AM
कुश्ती संघ अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भतीजी विनेश के समर्थन में आए महावीर फोगाट

महिला पहलवान और भतीजी विनेश फोगाट की ओर से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर लगाये यौन उत्पीड़न के आरोपों को महावीर फोगाट ने भी सही ठहराया है.

विनेश फोगाट ने बुधवार को बृज भूषण सिंह पर कई लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने महावीर फोगाट से इस मामले में बात की. यौन उत्पीड़न के आरोपों पर महावीर फोगाट ने कहा, "वो हमेशा लड़कियों का कैंप लखनऊ में करवाता है, अपने घर के क़रीब. पहले भी काफ़ी लड़कियों ने शिकायत की है उसके ख़िलाफ़, मगर कभी कुछ नहीं हुआ."

दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती के कई दिग्गज पहलवान बुधवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों ने बृज भूषण शिंह पर कुश्ती संघ को मनमाने ढंग से चलाने का भी आरोप लगाया है.

महावीर फोगाट ने धरना देने वाले पहलवानों की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा, "बच्चों ने बहादुरी दिखाई है."

महावीर फोगाट मेडल विजेता पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता हैं और विनेश फोगाट के चाचा हैं. बॉलीवुड फ़िल्म 'दंगल' उन्हीं के जीवन पर बनी है.

धरना देने वालों में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, सरिता मोर सहित 30 पहलवान शामिल हैं.

धरना देने वाले पहलवानों में से एक विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ये आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि ये शोषण हर दिन हो रहा है. लखनऊ में कैंप क्यों लग रहे हैं? विनेश फोगाट ने ये भी कहा कि कैंप इसलिए लखनऊ में लग रहे हैं क्योंकि उनका (बृज भूषण सिंह) वहां घर है और इसलिए लड़कियों का शोषण करना आसान होता है. विनेश फोगाट ने ये भी कहा कि बृज भूषण सिंह खिलाड़ियों के निजी जीवन में भी दखल देते हैं.

हालांकि, बृज भूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने ये कहा कि अगर एक भी महिला पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित कर देती है तो वो फांसी पर लटकने को तैयार हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news