अंतरराष्ट्रीय

मेड इन चाइना' कैमरे हटाने के ऑस्ट्रेलिया के बयान पर क्या बोला चीन
10-Feb-2023 12:38 PM
मेड इन चाइना' कैमरे हटाने के ऑस्ट्रेलिया के बयान पर क्या बोला चीन

चीन, 10 फरवरी ।  चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन में बने कैमरे हटाने के ऑस्ट्रेलिया के एक फ़ैसले की कड़ी आलोचना की है और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दलील देकर चीनी कंपनियों को रोकने की कोशिश ग़लत है.

गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक संवाददाता सम्मेलन

में कहा कि चीनी सरकार की कोशिश रहती है कि वो बाज़ार के नियमों के अनुरूप और अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय क़ानूनों के दायरे में रहकर चीनी कंपनियों को काम करने के लिए प्रेरित करती है.

उन्होंने कहा, "चीनी कंपनियों का काम रोकने और उनके साथ भेदभाव करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने और ताक़त के इस्तेमाल की हम कड़ी आलोचना करते हैं."
"हमें उम्मीद है कि चीनी कंपनियों के काम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पक्ष एक निष्पक्ष, न्यायसंगत और भेदभाव से हटकर माहौल देगा और दोनों मुल्कों में आपसी भरोसा और सहयोग बढ़ाने के लिए और कदम उठाएगा."

हाल में ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार संवेदनशील इलाक़ों में लगे मेड इन चाइना सिक्योरिटी कैमरे हटाएगी.

उन्होंने कहा था, "ये एक महत्वपूर्ण तथ्य है जो सामने आया है और हम इस पर काम करेंगे. हम सर्विलांस तकनीक की समीक्षा करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि हमारी जगहें पूरी तरह से सुरक्षित हों."
संवाददाता सम्मेलन में समाचार एजेंसी एएफ़पी ने चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी और कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस कदम से सिक्योरिटी कैमरे बनाने वाली हिकविज़न और दाहुआ जैसी चीनी कंपनियां प्रभावित होंगी.

हाल में एकऑडिट रिपोर्ट सामने आई थी जिसके अनुसार 250 से अधिक सरकारी इमारतों में कम से कम 913 मेड इन चाइना सिक्योरिटी कैमरे लगे हैं. इस इमारतों में रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और अटॉर्नी जनरल के दफ्तर शामिल हैं.

समाचार एजेंसी निक्केई एशिया के अनुसार बीते साल नवंबर में ब्रितानी सरकार ने सभी सरकारी विभागों से कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वो संवेदनशन जगहों में चीन से जुड़े सर्विलांस कैमरे न लगाएं.

इससे पहले अमेरिका ने भी सुरक्षा की दलली देते हुए कुछ चीनी कंपनियों के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news