अंतरराष्ट्रीय

तुर्की और सीरिया को अमेरिका देगा 8.5 करोड़ डॉलर की मदद
11-Feb-2023 9:28 AM
तुर्की और सीरिया को अमेरिका देगा 8.5 करोड़ डॉलर की मदद

अमेरिकी सरकार की शीर्ष मानवीय सहायता संस्था यूएसएड ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से निपटने के लिए दोनों देशों को 8.5 करोड़ डॉलर की मदद देने का एलान किया है.

यूएस एजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की इस मदद का इस्तेमाल, रहने और कड़ाके की सर्दी से बचने के इंतजाम करने के अलावा भोजन, पानी और स्वास्थ्य मद में किया जाएगा.

अमेरिका का यह फ़ैसला इन दोनों देशों में दुनियाभर से मिल रही मदद के बीच आया है. इन दोनों देशों में अभी तक भूकंप से 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत और बचाव कर्मियों का कहना है कि इस आपदा से निपटने के लिए राहत सा​मग्री की तत्काल ज़रूरत है, अन्यथा ठंड से ज़्यादा लोगों की मौत होगी.

यूएसएआईडी ने अपने बयान में कहा है कि उसकी मदद का इस्तेमाल लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में किया जा सकेगा.

यूएसएड की निदेशक सामंता पावर ने बताया कि अमेरिका ने पहले ही वहां डिज़ास्टर असिस्टेंस रिस्पॉन्स टीम (डार्ट) भेजी है, जो वर्तमान में तुर्की के आदियमन, अदाना और अंकारा में मदद कर रहा है.

इस टीम में लगभग 200 लोग शामिल हैं, जिनमें विशेषज्ञों के अलावा 159 बचाव कर्मी और 12 कुत्ते शामिल हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news