अंतरराष्ट्रीय

चीनी 'जासूसी बलून' में मिले उपकरण के अमरीका के दावे पर क्या बोला चीन
11-Feb-2023 11:42 AM
चीनी 'जासूसी बलून' में मिले उपकरण के अमरीका के दावे पर क्या बोला चीन

fmprc.gov.cn/

बीते शुक्रवार को चीन ने कहा है कि उसने बार-बार अपने मानवरहित बलून के बारे में अमेरिका के साथ जानकारी साझा की है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि चीन ने अमेरिका के साथ अपने मानवरहित एयरशिप से जुड़ी जानकारी साझा की है और मौसम संबंधी जानकारी जुटाने वाले ये एयरशिप अप्रत्याशित कारणों से अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था.

अमेरिका का दावा है कि उसे चीनी बलून में ऐसे उपकरण मिले हैं जिसका इस्तेमाल साफ़ तौर पर इंटेलिजेंस सर्विलांस के लिए होता है न कि मौसम संबंधी जानकारी जुटाने में.

शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में माओ निंग से समाचार एजेंसी एएफ़पी के संवाददाता ने सवाल पूछा कि इस बारे में चीन का क्या कहना है.

इसे जवाब में माओ निंग ने कहा कि बलून पर लगे उपकरण के बरे में अभी उनके पास जानकारी नहीं है.

इस दौरान उन्होंने अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने चीनी बलून के ज़रिए अमेरिका की कथित जासूसी करने के चीन के प्रयास की कड़ी निंदा की है.

चीन ने अमेरिका के इस क़दम की आलोचना करते हुए कहा है कि अमेरिकी कांग्रेस का यह प्रस्ताव पूरी तरह से राजनीतिक लाभ लेने और मामले को नाटकीय बनाने की कोशिश है. उसके अनुसार, चीन इस तरह की कोशिशों का पुरज़ोर विरोध करता है.

चीनी वदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने अमेरिका के कई राज्य सरकारों के उस प्रस्ताव की भी आलोचना की है, जिसके तहत नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए चीनी नागरिकों की संपत्ति ख़रीदने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है, जो बाज़ार अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के विपरीत है. इससे अमेरिका के प्रति दुनिया का विश्वास कमज़ोर होगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news