अंतरराष्ट्रीय

अनजान चीनी महिला ने खरीदा जापान का एक द्वीप, सोशल मीडिया पर किया दावा
12-Feb-2023 12:20 PM
अनजान चीनी महिला ने खरीदा जापान का एक द्वीप, सोशल मीडिया पर किया दावा

जापान, 12 फरवरी ।  जापान के ओकिनावा प्रांत में एक निर्जन द्वीप को एक चीनी महिला ने खरीद लिया है. अब तक महिला की पहचान जाहिर नहीं की गई है लेकिन उनकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है.

महिला ने चीनी मीडिया को बताया है कि उनके एक संबंधी की कंपनी ने यानाहा द्वीप खरीदा है. ये द्वीप ओकिनावा मुख्य द्वीप के उत्तर में है और इसके एक हिस्से पर टोक्यो की एक कंसल्टिंग फर्म का स्वामित्व है. इस फर्म को ही महिला अपने रिश्तेदार की कंपनी बता रही हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने आज जापान टाइम्स के हवाले से ये रिपोर्ट दी है. अख़बार लिखता है कि सार्वजनिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक़ ये फर्म चीनी कारोबार में विशेषज्ञता रखती है.

ओकिनावा प्रांत के ही ईज़ेना गांव में कंपनी का दफ़्तर है जिसके मुताबिक़ कंपनी के पास कुल ज़मीन का 50 प्रतिशत है. इसके अधिकतर बीच पर स्थानीय सरकार का नियंत्रण है.

इस महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके द्वीप खरीदने की जानकारी दी थी. इस वीडियो में वो यानाहा द्वीप पर दिख रही थीं.

जापान टाइम्स के हवाले से अख़बार लिखता है कि ईज़ेना द्वीप पर रहने वाले लोग उन्हें और एक अन्य महिला को नाव पर यानाहा द्वीप लेकर गए थे. लोगों का कहना है कि महिला वहां कई घंटों तक रुकीं, वहां की तस्वीरें लींऔर आसपास के इलाक़े का वीडियो बनाया.

वीडियो में एक दस्तावेज़ भी दिखाई पड़ता है जिसमें उस कंसल्टिंग फर्म का पता है जो अपनी वेबसाइट पर यानाहा द्वीप खरीदने का दावा करती है.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news