अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति के लिए नामित किए गए मोहम्मद शाहाबुद्दीन
12-Feb-2023 8:53 PM
बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति के लिए नामित किए गए मोहम्मद शाहाबुद्दीन

islami_bank_Bangladesh_ltd

बांग्लादेश में सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने रविवार को पूर्व न्यायाधीश, और इस्लामी बैंक बांग्लादेश लिमिटेड के उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहाबुद्दीन को देश का अगला राष्ट्रपति नामित किया है.

निर्वाचित होने पर मोहम्मद शाहाबुद्दीन बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति होंगे. वर्तमान में राष्ट्रपति अब्दुल हमीद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

रविवार को अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर उनका नामांकन पत्र जमा किया.

राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 14 फरवरी तक वापस लिए जा सकते हैं.

नामांकन के बाद 19 फरवरी को संसद में मतदान होगा. चूंकि अवामी लीग के पास फिलहाल संसद में पूर्ण बहुमत है, इसलिए पार्टी के उम्मीदवार के अगले राष्ट्रपति बनने के प्रबल संभावना है.

निर्वाचित होने के बाद वे अगले पांच साल तक राष्ट्रपति का पद संभालेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news