अंतरराष्ट्रीय

इसराइल सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
13-Feb-2023 1:55 PM
इसराइल सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

इसराइल, 13 फरवरी ।  इसराइल की सरकार ने वेस्ट बैंक की नौ यहूदी बस्तियों को मान्यता दे दी है. पहले ये बस्तियां अनाधिकृत थीं.

प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की नई सरकार का ये पहला अहम कदम बताया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी सभी बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत अवैध मानता है.

हालांकि, इसराइल इस पर असहमति दर्ज कराता आया है.

फ़लस्तीन क्षेत्र के लोग इसराइल के साथ शांति वार्ता में इन बस्तियों को बड़ा रोड़ा मानती है.

फ़लस्तीन क्षेत्र के लोगों की मांग है कि वेस्ट बैंक और ईस्ट येरूशलम से ऐसी बस्तियों को हटाया जाए.

1967 के बाद से इसराइल ने वेस्ट बैंक और ईस्ट येरूशलम में ऐसी 140 बस्तियां बसाई हैं, जिनमें लगभग छह लाख यहूदी रहते हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news