अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क की राह चले मार्क ज़करबर्ग, आप पर भी होगा असर
20-Feb-2023 9:05 AM
एलन मस्क की राह चले मार्क ज़करबर्ग, आप पर भी होगा असर

ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने कुछ वक़्त पहले ब्लू टिक यानी वैरिफाइड हैंडल की सुविधा पर शुल्क लगाया था.

ये सेवा भारत सहित कई देशों में शुरू भी हो गई है. इसके तहत आप पैसे देकर अपने ट्विटर हैंडल के लिए ब्लू टिक ले सकते हैं.

अब ऐसी ही सुविधा फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी चालू होगी.

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी मेटा के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने इस बारे में एलान किया है.

मार्क ज़करबर्ग ने कहा, ''हम फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा वैरिफाइड सेवा की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं. इस सेवा के तहत आपकी अकाउंट की सरकारी आईडी के तहत पुष्टि होगी. साथ ही आपकी रीच भी बढ़ेगी.''

मेटा इस फ़ीचर के टेस्टिंग की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से कर रहा है.

कंपनी ने उम्मीद जताई है कि मेटा वैरिफाई फ़ीचर जल्द पूरी दुनिया में लाया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि क्रिएटर की ओर से ये मांग काफ़ी वक़्त से की जा रही है. हम बीते साल से इस पर विचार कर रहे थे.

मेटा वैरिफाई फ़ीचर के तहत क्या मिलेगा?

  • नकली या फ़ेक आईडी बनाए जाने के ख़तरों से निपटने में आसानी
  • जब चाहो, तब मदद मिलेगी
  • रीच बढ़ेगी, ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे
  • कुछ फ़ीचर जो सिर्फ़ मेटा वैरिफाइड यूज़र्स को मिलेंगे.
  • कंपनी ने बताया है कि ये फ़ीचर वेब पर 12 डॉलर प्रति माह यानी 991 रुपये में उपलब्ध होगा.

वहीं, आइओएस और एंड्रॉयड में ये फ़ीचर 15 डॉलर प्रति माह यानी 1239 रुपये में मिलेगा.

भारत में इस सुविधा के लिए क्या कीमत चुकानी होगी, कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news