अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील में जानलेवा बाढ़, भूस्खलन के कारण अब तक 36 लोगों की मौत
20-Feb-2023 12:29 PM
ब्राज़ील में जानलेवा बाढ़, भूस्खलन के कारण अब तक 36 लोगों की मौत

ब्राज़ील, 20 फरवरी । ब्राज़ील के साओ पोलो में आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है.

साओ पोलो प्रशासन ने इस बारे में जानकारी दी है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाके पानी में डूबे हुए हैं और गाड़ियां गिरी पड़ी हैं.

बाढ़ के पानी के कारण कई घर तबाह हो गए हैं और घरों का मलबा ब्राज़ील से आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है.

बचाव दल बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचने में संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि रास्ते बाधित हैं.

रविवार को कई इलाक़ों में 23 इंच से ज़्यादा बारिश हुई है. इस महीने में आमतौर पर होने वाली बारिश से ये दोगुनी बारिश है.

साओ सेबासटियो के मेयर फेलिप अगस्तो ने कहा, ''हालात बहुत ख़राब हैं. बचावदल और राहतकर्मी कई जगहों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. नुकसान का सही अंदाज़ा लगा पाना फ़िलहाल मुश्किल है. दर्जनों लोग लापता हैं और 50 से ज़्यादा घर तबाह हो चुके हैं.''

एक सिविल डिफेंस अधिकारी ने बताया कि दुर्भाग्य से बाढ़ के कारण कई और लोगों की जान जाने की भी आशंका है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news