अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश सरकार ने विपक्षी पार्टी के अख़बार को बंद किया
21-Feb-2023 12:36 PM
बांग्लादेश सरकार ने विपक्षी पार्टी के अख़बार को बंद किया

बांग्लादेश, 21 फरवरी । बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के अख़बार पर रोक लगा दी गई है.

अख़बार सोमवार से छपना बंद हो चुका है.

ये अख़बार बांग्लादेश की शेख़ हसीना सरकार के फ़ैसले के चलते बंद हुआ है.

अख़बार के बंद होने से एक बार फिर दक्षिण एशिया में प्रेस की आज़ादी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के 'आलोचनाओं को दबाने की कोशिशों' पर अमेरिका समेत कई देश और एक्टिविस्ट चिंता जता चुके हैं.

'द दैनिक दिनकाल' बंगाली में छपने वाला अख़बार है, जो तीन दशकों से ज़्यादा वक़्त से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की आवाज़ रहा है.

अख़बार में सैकड़ों लोग काम करते थे.

अख़बार में ऐसी ख़बरें रहती थीं जो सरकार समर्थक अख़बार या मीडिया कवर नहीं करते थे.

कुछ वक़्त पहले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया था.

पार्टी का कहना है कि उसके समर्थकों के ख़िलाफ़ हज़ारों फ़ेक केस दर्ज किए गए हैं.

द दैनिक दिनकाल का कहना है कि ढाका प्रशासन ने 26 दिसंबर को अख़बार बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन अख़बार का छपना जारी था. ऐसा प्रेस काउंसिल की अपील के चलते संभव हो पाया था.

अख़बार के मैनेजिंग एडिटर शमसुर रहमान शिमुल बिस्वास ने बताया कि रविवार को काउंसिल ने हमारी अपील को ख़ारिज कर दिया है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, अखबार को बंद करने के आदेश में लिखा गया है कि द दैनिक दिनकाल ने देश के प्रिंटिंग और प्रकाशन से संबंधित क़ानूनों का उल्लंघन किया था.

बिस्वास ने कहा कि अख़बार बंद करना अभिव्यक्ति की आज़ादी और आलोचकों की आवाज़ को दबाने की सरकार की कोशिशों का हिस्सा है.

2022 प्रेस फ़्रीडम इंडेक्स में बांग्लादेश 162वें नंबर पर था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news