अंतरराष्ट्रीय

क्यूबा के जंगल में लगी दूसरी आग से जूझते दमकलकर्मी
21-Feb-2023 12:36 PM
क्यूबा के जंगल में लगी दूसरी आग से जूझते दमकलकर्मी

हवाना, 21 फरवरी| क्यूबा के दमकलकर्मी देश के पूर्वी प्रांत होल्गुइन के जंगल में दूसरी बार बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्यूबा समाचार एजेंसी ने सोमवार को सूचना दी, आग ने पिनारेस डी मयारी के पहाड़ी क्षेत्र में व्यवधान पैदा कर दिया है, जिससे आग विवेरो 2, प्यूब्लो नुएवो और ला मेन्सुरा के ग्रामीण शहरों में फैलने का खतरा है।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

साल की शुरूआत में, मयारी के पूर्वी नगरपालिका में एल प्राडो के पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 1,000 हेक्टेयर जंगल में आग लग गई थी।

क्यूबा के अधिकारियों के अनुसार, पिनार डेल रियो, आर्टेमिसा, होल्गुइन और कैमागी प्रांत और आइल ऑफ यूथ पिछले महीने आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे।

क्यूबा के मौसम विज्ञान संस्थान ने कहा कि, कैरेबियाई राष्ट्र देश के 62 प्रतिशत को प्रभावित करने वाले लंबे सूखे का सामना कर रहा है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news