अंतरराष्ट्रीय

और क्या कहा व्लादिमीर पुतिन ने?
21-Feb-2023 3:37 PM
और क्या कहा व्लादिमीर पुतिन ने?

रूस, 21 फरवरी ।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 30 मिनट से अधिक समय से बोल रहे हैं.

उन्होंने इस मुश्किल समय में अपने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों को याद किया और उनके परिजनों के त्याग की भी सराहना की.

जान गंवाने वाले सैनिकों के परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना की पेशकश करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ एक ‘सामाजिक सुरक्षा समन्वयक’ की नियुक्ति की जाएगी.
सामाजिक सुरक्षा समन्वयक का काम परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करना होगा.

पुतिन ने स्पेशल गवर्नमेंट फाउंडेशन बनाने का एलान करते हुए कहा कि यह सेना के ख़ास अभियान में सैनिकों और उनके परिजनों को लक्ष्य करके मदद पहुंचाएगा.
इसका काम सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी मदद के अलावा रोज़गार और कारोबार स्थापित करने में मदद देना होगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news