अंतरराष्ट्रीय

सीरिया: मलबे में गर्भनाल से जुड़ी मिली बच्ची को मिला नया परिवार
21-Feb-2023 7:28 PM
सीरिया: मलबे में गर्भनाल से जुड़ी मिली बच्ची को मिला नया परिवार

 

सीरिया में जहां सिर्फ़ इमारतों का मलबा था, वहां एक किलकारी सुनाई दी.

उस मलबे में दबकर इस बच्ची का पूरा परिवार ख़त्म हो गया था. मलबे के नीचे ये बच्ची अपनी मां की गर्भनाल से जुड़ी हुई मिली थी.

गर्भनाल काटकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

राहतकर्मियों और अधिकारियों ने बच्ची को नाम दिया- अया. इसका अरबी में मतलब होता है- चमत्कार.

बच्ची की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रही थीं और दुनियाभर से हज़ारों लोगों ने इस बच्ची को गोद लेने की पेशकश की थी.

अब इस बच्ची को नया परिवार मिल गया है.

ये परिवार बच्ची के रिश्तेदार हैं और डीएनए जांच के बाद इसकी पुष्टि हो गई है कि बच्ची का इन लोगों से ख़ून का रिश्ता है.

बच्ची की अस्पताल से छुट्टी हो गई है और डॉक्टरों ने बताया कि वो स्वस्थ है.

समाचार एजेंसी एपी को दिए इंटरव्यू में खलील अल-स्वादि ने कहा, ''अब ये मेरे बच्चों में से एक है. मैं अपने और इस बच्ची में कोई फ़र्क़ नहीं करूंगा.''

नए परिवार ने बच्ची को अफरा नाम दिया है. अफरा बच्ची की मां का नाम था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news