अंतरराष्ट्रीय

चीन के टॉप डिप्लोमैट ने रूस से कहा- दोनों देशों के रिश्ते चट्टान की तरह मजबूत
22-Feb-2023 4:36 PM
चीन के टॉप डिप्लोमैट ने रूस से कहा- दोनों देशों के रिश्ते चट्टान की तरह मजबूत

चीन, 22 फरवरी । चीन के शीर्ष राजयनिक वांग यी ने रूस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेट्री निकोलाई पत्रुशेव से मंगलवार को मॉस्को में मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसका मकसद 'शांति और स्थिरता' को बढ़ावा देना है. हालांकि ये मुलाकात यूक्रेन पर रूस के हमले के ठीक एक साल बाद हुई है.

वांग यी ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेट्री से कहा कि दोनों देशों के रिश्ते चट्टान की तरह मजबूत हैं.

साझा बयान में कहा गया है कि वे 'शीत युद्द की शुरुआत करने की मानसिकता' का विरोध करते हैं. हालांकि चीन पर रूस को यूक् रेन युद्ध में मदद के लिए ड्यूल टेक्नोलॉजी देने के आरोप में लगते रहे हैं.

इस बीच,अमेरिका यूक्रेन के खिलाफ युद्द खत्म करने के लिए रूस पर नए प्रतिबंधों की तैयारी कर रहा है. लेकिन चीन और रूस ने कहा है किसी भी तरह का दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे.

दोनों देशों ने कहा है, "वे हर तरह की बुलिइंग का विरोध करते हैं."

यांगी यी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनकी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक होगी.

चीन रूस की क्या मदद कर रहा है?

पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीन उसका सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी बन गया है.

अमेरिका का कहना है कि चीन रूस को हथियार और गोलाबारूद भेजने की तैयारी कर रहा है.

हालांकि चीन ने अमेरिका के इस आरोप का पुरजोर विरोध किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news