ताजा खबर

सिसोदिया गिरफ़्तारः आम आदमी पार्टी ने कहा- 'तानाशाही', बीजेपी बोली, 'अगला नंबर केजरीवाल का'
26-Feb-2023 8:00 PM
सिसोदिया गिरफ़्तारः आम आदमी पार्टी ने कहा- 'तानाशाही', बीजेपी बोली, 'अगला नंबर केजरीवाल का'

 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कथित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

सीबीआई ने रविवार सुबह मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई के दफ़्तर पहुंचने से पहले ही सिसोदिया ने कह दिया था कि आज उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है.

आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी को 'तानाशाही' कहा है और रविवार को 'लोकतंत्र के लिए काला दिन' बताया है.

आम आदमी पार्टी के सांसद सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “ सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी.”

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सिसोदिया को तो गिरफ़्तार होना ही था, अगला नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट करके कहा, “मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है.”

वहीं आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है.

एक ट्वीट में पार्टी की तरफ़ से कहा गया, “लोकतंत्र के लिए काला दिन! बीजेपी की सीबीआई ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्रीfalseमनीष सिसोदिया को फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तार किया. बीजेपी ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news