ताजा खबर

दिल्ली शराब घोटाला: ईडी की कई घंटों की पूछताछ के बाद दफ़्तर से बाहर आईं के. कविता
11-Mar-2023 8:46 PM
दिल्ली शराब घोटाला: ईडी की कई घंटों की पूछताछ के बाद दफ़्तर से बाहर आईं के. कविता

ईडी दफ़्तर में चली लगभग कई घंटे लंबी पूछताछ के बाद भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता दफ़्तर से बाहर निकल आई हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी और एमएलसी सदस्य के. कविता के ख़िलाफ़ दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के संबंध में जांच कर रहा है.

शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता को पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर बुलाया था.

बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद और तेलंगाना के कई शहरों में के. कविता से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन किया.

दिल्ली में भी के. चंद्रशेखर राव के घर के बाहर बीआरएस के विधायक और सांसद जुटे रहे.

प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि के. कविता दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में शामिल हैं.

6 मार्च को ईडी ने के. कविता के क़रीबी कारोबारी अरुण पिल्लई को गिरफ़्तार किया था.

ईडी का आरोप है कि पिल्लई के. कविता के लिए काम करते हैं और उनकी तरफ़ से दिल्ली की शराब नीति के संबंध में होने वाली बैठकों में शामिल होते थे.

ईडी का आरोप है कि ‘साऊथ कार्टल’ ने शराब नीति को अपने पक्ष में प्रभावित करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए दिए.

ईडी का दावा है कि ‘साऊथ कार्टल’ के पीछे के. कविता हैं.

सीबीआई दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के संबंध में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री को पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है. फिलहाल मनीष सिसोदिया ईडी की हिरासत में हैं. ईडी उन पर अलग से मामला चला रही है.

शराब नीति पर विवाद होने के बाद बीते साल अगस्त में दिल्ली सरकार ने इसे वापस ले लिया था.

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि दिल्ली की शराब नीति में बड़ा घोटाला हुआ है और इसे शराब के ख़ास कारोबारियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया था. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news