ताजा खबर

नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ : तेजस्वी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए, नयी तारीख की मांग की
12-Mar-2023 10:00 AM
नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ : तेजस्वी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए, नयी तारीख की मांग की

नयी दिल्ली, 12 मार्च। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए शनिवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश नहीं हुए।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने तेजस्वी को पहले चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद शनिवार को पेश होने को कहा गया।

अधिकारियों के अनुसार अब तेजस्वी ने निजी कारणों से नयी तारीख की मांग की है। उन्होंने कहा कि एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए आगे किसी तारीख पर बुला सकती है।

सीबीआई ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमश: दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी।

यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों को तोहफे में जमीन देने या सस्ती जमीन बेचने से संबंधित है।

तेजस्वी यादव ने अपने माता-पिता से हाल में हुई पूछताछ के बाद आरोप लगाया था कि जांच एजेंसियां केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।

तेजस्वी ने गत सोमवार को बिहार विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि यह सभी को पता है कि जांच एजेंसियां भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ काम कर रही हैं, और उन लोगों की मदद कर रही हैं जो उस पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए सहमत हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है और सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा गया है।

यादव परिवार के सदस्यों ने आरोपों से इनकार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि चल रही जांच में एजेंसी को मिली ताजा जानकारी के आधार पर आगे की तफ्तीश के तहत नये दौर की पूछताछ हो रही है।

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को संकेत दिया कि वह सहयोगी दल राजद की इस दलील से सहमत हैं कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों पर सीबीआई और ईडी की हालिया कार्रवाई ‘राजनीति से प्रेरित’ है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news