ताजा खबर

महिला आयोग के विधिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर में सीएम बघेल
12-Mar-2023 12:51 PM
महिला आयोग के विधिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर में सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं राज्यगीत के साथ शुभारंभ किया।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया एवं  आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम भी उपस्थित हैं। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत राजकीय गमछे और औषधीय महत्व वाले सीता अशोक के पौधे से किया गया। बघेल ने कहा कि महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे लोगों की कार्यकुशलता इस कार्यशाला से और अधिक निखरेगी। साथ ही बेहतर तालमेल और सहयोग से लक्ष्यों को और अधिक तेजी से हासिल किया जा सकेगा।

इस कार्यशाला में जो मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे, वे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम में अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे।मानव तस्करी, साइबर अपराध और कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ जैसे अत्यंत संवेदनशील विषयों पर यह कार्यशाला केंद्रित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news